Thursday 10 May 2018

हमसफर रद्द कर दी गई।लोगो की हुई फजीहत।

हमसफ़र एक्सप्रेस यात्रियों के लिए हाथी का दात बनता दिख रहा है। 21 घंटे की देरी से पहुंची हमसफ़र दिल्ली से । सुबह से ही प्लेटफार्म पर लोग ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे । दोपहर को रेल की वेबसाइट पर कटिहार से रात 10 बजे खुलने की बात की जा रही थी। लेकिन साम होते होते हमसफ़र को रद्द कर दिया गया।
यात्रियों का कहना था कि ट्रेन रद्द ही करनी थी तो बार बार टाइम की बदला क्यूं गया। सुबह 7 बजे से ही दूर से लोग हमसफ़र के इंतजार में जं आ गए थे। लोगो ने कहा कि किसी को दिल्ली डॉक्टर के पास जाना था तो किसी आदमी का ऑफिस में जरूरी काम छुट रहा था। रेलवे की इस रबय्ये से  लोगो को काफी निराशा हुई ।लोगो का कहना था हमसफ़र में दुबारा सफर नहीं करेंगे।

No comments:

Post a Comment

सहरसा एयरपोर्ट पर बिमान सेवा में मुश्किल बहुत है।

सहरसा एयरपोर्ट पर विमान सेवा की चर्चा जोरों पर है, पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे एक बेहतर एयरपोर्ट और बड़े विमानों के परिचालन के बिना हवाई सेवा...