Friday 11 May 2018

बंगाली बाज़ार रेल ओवरब्रिज काम शुरू नहीं हुआ तो नहीं लड़ेंगे पप्पू यादव लोकसभा चुनाव

सहरसा में संसद ने कहा  है कि कोशी और सीमांचल का संपूर्ण विकास ही उनकी प्राथमिकता है। 2014 का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने लोगो के लिए समर्पित होकर काम किया। गरीब जनता की सेवा करना है अपना कर्तव्य समझा।एक संसद के रूप में सहरसा के विकास के लिए हमेशा सजग रहें । सहरसा बंगाली बाज़ार का मुद्दा लोकसभा में कई  बार उठाया। रेलमंत्री से आश्वन मिलने के बाद भी काम सुरु नही होने पर एनएचएआई कि स्वीकृति लेने के लिए कई बार नितिन गढ़करी से मिले ।हर तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला कि जल्द काम सुरु होगा। बिहार के मंत्री नन्द किशोर यादव जी ने ट्विटर के माध्यम से कहा था कि फरवरी में टेंडर फाइनल होते ही जून से काम शुरू हो जाएगा । लेकिन इस दिशा में भी कुछ होता नहीं दिख रहा। संसद ने सहरसा में कहा है कि अगला लोकसभा चुनाव नहीं करेंगे मधेपुरा लोकसभा सीट से अगर बंगाली बाज़ार रेल ओवरिब्रिज का काम सुरु नहीं हुआ तो। एक संसद की बात नहीं सुनी जाती तो सहरसा के मुद्दे कैसे दूर होंगे। सहरसा में aiims का मुद्दा शहर तक ही सिमट कर रह गया। मत्स्यगंधा फिर से सुख गई।

6 comments:

  1. देर आएं दूरुस्त आएं
    अपने शब्दों पर क़ायम राहयेगा सर जी

    ReplyDelete
  2. बारा लोचा है

    ReplyDelete
  3. देखते है क्या लोचा है ।

    ReplyDelete
  4. Saharsa ke vikas ke like rail over brige hona bahut jaruri hai.Aap bilkul thik bol rahe hai.

    ReplyDelete
  5. True fact...
    Agar overbrige kaam start ho gay to 110℅ phir se apna MP pappu yadav..
    Aur nhi hua to election na hi lare to acha hoga "jamanat jabt" ho jaegi es bar

    ReplyDelete
    Replies
    1. संसद के रूप में सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सांसद है पप्पु यादव।लोकसभा में सबसे ज्यादा सवाल कोशी के मुद्दो को बारीकी से रखा है। बस यही बनवा सकते है इनके अलवा सब राजनीति करते है

      Delete

सहरसा एयरपोर्ट पर बिमान सेवा में मुश्किल बहुत है।

सहरसा एयरपोर्ट पर विमान सेवा की चर्चा जोरों पर है, पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे एक बेहतर एयरपोर्ट और बड़े विमानों के परिचालन के बिना हवाई सेवा...